दुमका : जिले के विकास का जायजा लेते हुए कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने कहा कि हम उनका ध्यान रखें जो सबसे गरीब हों. हमारी पहुंच गरीबों और वंचितों तक होनी चाहिये. दुमका प्रखंड के गांदो में कल्याण विभाग के द्वारा बनाया जाने वाला अस्पताल का निर्माण शीघ्र शुरू हो. मंत्री ने कहा बहुउद्देशीय बहुमंजिली सामुदायिक भवन जिसमें विविध सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा नगर को इंडोर स्टेडियम का एक बेहतर विकल्प भी मिल जायेगा.
इसके लिये नगर क्षेत्र में ही उपयुक्त भूमि को चिह्नित कर प्रस्ताव अंचल अधिकारी देगी ताकि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके. आर्चरी स्टेडियम के डिजाइन तथा स्थल चिह्नित किया जाना लगभग पूरा हो चुका है. इसे सरकार को भेजा जा रहा है. सरकार के स्तर से ही इसका निर्माण होगा. मंत्री लोइस मरांडी तथा उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि टाटा आर्चरी केंद्र की तरह ही इसका विकास होना चाहिए ताकि इसका लाभ प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिल सके. अनुसूचित जाति लड़के और लड़कियों के लिये दुमका में विद्यालय तथा छात्रावास निर्माण के लिए राशि उपलब्ध हुई है.
इसके लिए भी स्थल चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एक और एकलव्य विद्यालय की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके लिये स्थल चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है. सभी कार्य इस माह तक पूरा कर यथाशीघ्र कार्य पूरा कराने का निदेश मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने दिया. बैठक में आइटीडीए निदेशक मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की , अंचल अधिकारी निशा तिर्की, अंचल निरीक्षक ओम प्रकाश, भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता बुलेट कुमार महतो आदि उपस्थित थे.