23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी जनने पर पत्नी को किया घर ले जाने से इनकार, प्राथमिकी

विवाहिता की शादी डेढ़ साल पहले सारवां (देवघर) के बाराकोला गांव में हुई थी देवघर के एक क्लिनिक में करायी गयी थी भ्रूण जांच गर्भ में बच्ची होने की जानकारी मिलने पर मायके से एक लाख रुपये लाने का दिया जा रहा था दबाव मसलिया : बेटी के जन्म के बाद ससुरालवालों का आक्रोश इतना […]

विवाहिता की शादी डेढ़ साल पहले सारवां (देवघर) के बाराकोला गांव में हुई थी

देवघर के एक क्लिनिक में करायी गयी थी भ्रूण जांच
गर्भ में बच्ची होने की जानकारी मिलने पर मायके से एक लाख रुपये लाने का दिया जा रहा था दबाव
मसलिया : बेटी के जन्म के बाद ससुरालवालों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि वे विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे. यहां तक की पति ने भी अपनी पत्नी का साथ छोड़ दिया और उसे घर ले जाने से इनकार करने लगा. मामला मसलिया थाना क्षेत्र के कुरूवा गांव की है. जहां एक महिला को उसके ससुरालवालों ने इसलिये प्रताड़ित करना शुरू कर दिया,
क्योंकि उसने एक बेटी को जन्म दिया. महिला के गर्भ में बेटा है या बेटी इसकी भी जांच पति ने करायी और जैसे ही बेटी की जानकारी मिली, तो वह आग बबूला हो उठा और अपनी पत्नी को मायके से एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा. मामले को लेकर विवाहिता ने मसलिया थाना में कांड संख्या 29/16 में भादवि की दफा 498 ए, 323, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने अपने पति अजय आनंद उर्फ पिंटू मंडल, ससुर अतुल चंद्र मंडल, भैंसुर मृत्युंजय मंडल, मनोहर मंडल, बड़ी गोतनी सुकता देवी व ममता देवी, ननद रंजू देवी को नामजद आरोपित बनाया है.
डेढ़ साल पहले देवघर में हुई थी शादी
विवाहिता की शादी करीब डेढ़ साल पहले देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव में हुई थी. छवि के पिता शंकरपद मंडल ने बताया कि अपनी बेटी का रिश्ता अतुल चंद्र मंडल के बेटे अजय आनंद ऊर्फ पिंटू मंडल से तय की थी. शादी के कुछ दिन ठीक ठाक बीते, लेकिन जब छवि गर्भवती हुई, तो पति ने देवघर के ही एक क्लिनिक में जांच करायी. जिससे उसे पता चला कि उसके गर्भ में बच्ची पल रही है. इसके बाद से उसने व ससुरालवालों ने मिलकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और एक लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाया जाने लगा.
मायके में छवि से की मारपीट
जब उसने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी, तो उसके पिता बेटी के ससुराल पहुंचे और सुलह समझौता करना चाहा, लेकिन वे नहीं माने. तब उसने बेटी को लेकर घर चले गये. कुछ दिन बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया, तब उसके ससुरालवाले नाराज हो गये और सभी कुरूवा लड़की के घर पहुंचे.
यहां उनलोगों ने आकर केवल बच्ची को ले जाने की बात कही, इसके लिए जब छवि राजी नहीं हुई, तो पति ने उसके साथ मारपीट भी की. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें