जामा : जामा थाना पुलिस ने सोमवार को दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना जामा प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के कदरजोरिया गांव की है. मामले को लेकर विवाहित महिला के बयान पर पुलिस ने गांव के ही सुभाष टुडू के खिलाफ कांड संख्या 46/16 में भादवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया.
बाद में आरोपी सुभाष टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रात के वक्त महिला घर के बाहर सोयी हुई थी और उसका पति वहां नहीं था. महिला को अकेला पाकर सुभाष वहां पहुंच गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच महिला का पति वहां आ गया, जिसके बाद आरोपी भाग खड़ा हुआ.