दुमका : डोभा निर्माण को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन दुमका के इंडोर स्टेडियम में उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. उन्होंने 15 जून तक दस हजार डोभा का निर्माण हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया. उन्होंने मजूदरी भुगतान को लेकर मजदूरों का बैंकों में खाता खुलवाने पर जोर दिया. कहा कि डाक घर में खाता रहने से अक्सर विलंब की शिकायत मिल रही है, जिससे उन्हें दिक्क्त का सामना करना पड़ता है.
स्त्रोत व्यक्ति के रूप में मानस मंडल ने डोभा निर्माण के लिए आवेदन से लेकर उसकी स्वीकृति तक की प्रक्रिया से अवगत कराया. मेट में पचास फीसदी महिलाओं को चयनित करने के भी आदेश दिये गये. कार्यशाला का मंच संचालन परियोजना पदाधिकारी चंद्रशेखर पांडेय ने किया. मौके पर सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीसीओ, कनीय अभियंता, पंचायत जनप्रतिनिधि एवं रोजगार सेवक मौजूद थे.