12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदारद मिले कई स्वास्थ्यकर्मी

सीएस ने किया मसलिया सीएचसी का निरीक्षण सीएस ने सभी गायब कर्मियों से पूछा स्पष्टीकरण कोई था बिना सूचना के अवकाश पर तो कोई महीनों से था गायब दुमका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने कई कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया और उन सबों से स्पष्टीकरण […]

सीएस ने किया मसलिया सीएचसी का निरीक्षण

सीएस ने सभी गायब कर्मियों से पूछा स्पष्टीकरण
कोई था बिना सूचना के अवकाश पर तो कोई महीनों से था गायब
दुमका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा ने कई कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया और उन सबों से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया. जब डॉ साहा सीएचसी पहुंचे तो फार्मासिस्ट आकस्मिक अवकाश पर बताये गये, पर उनका आवेदन वहां उपलब्ध नहीं कराया गया. अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के आकस्मिक अवकाश पंजी का संधारण करने वाले प्रखंड लेखा प्रबंधक राम प्रवेश कुमार भी नदारद मिले. डॉ साहा ने यह कार्य लिपिक सह भंडारपाल राजेश कुमार गुप्ता को सौंपने का आदेश दिया गया.
इसी तरह डॉ सन्नी लगभग छह माह से अनुपस्थित पाये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उनकी अनुपस्थिति के संबंध में तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया. संगणक निशा मुर्मू भी छह माह से मातृत्व अवकाश में हैं, जो अब तक ड्यूटी पर वापस नहीं लौटी थीं. संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए सभी सुविधाएं सुदृढ़ करने तथा खराब पड़े रेडियेंट वाॅर्मर को तुरंत ठीक कराने का आदेश दिया.
बिजली नहीं रहने पर होती है परेशानी
प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को बताया की जनरेटर नहीं रहने से रात के वक्त मरीजों को इलाज में काफी परेशानी होती है. प्रभारी ने नया जनरेटर लगवाने का अनुरोध किया, वहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र पिंडारी में एएनएम प्रीति कनकलता मरांडी द्वारा नियमित सेवा नहीं दिये जाने पर एक अतिरिक्त एएनएम के पदस्थापन के बाबत विनती की गयी. स्वास्थ्य उपकेंद्र बड़ा चापुड़िया में भी इसी तरह पानी-बिजली के अभाव में सामान्य प्रसव तक नहीं हो पाने की शिकायत मिली. दवाइयों की सूची भी प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें