दुमका : एसकेएम विवि में कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में प्राचार्यों की अहम बैठक हुई. इसमें बीएड प्रवेश परीक्षा 15 जून को पांच परीक्षा केंद्रों पर एक साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया. 18 मई से तीन जून तक फाॅर्म भरे जा सकेंगे. 22 जून तक रिजल्ट अायेगा. 23 जून से नामांकन तथा पहली जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी.
सामान्य व ओबीसी के लिए 600 रुपये में तथा एसटी-एससी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये में फाॅर्म उपलब्ध होगा. नामांकन प्रक्रिया प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में होगी. संयोजक नोडल पदाधिकारी होंगे. जबकि सदस्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता व पांचों कॉलेज के प्राचार्य बनाये जायेंगे.