स्थानीयता नीति के विरोध में ग्रामीणों खोला मोरचा
Advertisement
मुख्यमंत्री का जलाया पुतला
स्थानीयता नीति के विरोध में ग्रामीणों खोला मोरचा दुमका : जिले के जामा प्रखंड बेदिया पंचायत के गादी चुटो गांव के झाझरापहाड़ी टोला में ग्रामीणों ने स्थानीयता नीति को लेकर बैठक की, जिसमें इस नीति की समीक्षा की गयी तथा कई बिंदुओं पर इसमें आपत्ति जताते हुए इस पर घोर आपत्ति जतायी. कहा कि यह […]
दुमका : जिले के जामा प्रखंड बेदिया पंचायत के गादी चुटो गांव के झाझरापहाड़ी टोला में ग्रामीणों ने स्थानीयता नीति को लेकर बैठक की, जिसमें इस नीति की समीक्षा की गयी तथा कई बिंदुओं पर इसमें आपत्ति जताते हुए इस पर घोर आपत्ति जतायी. कहा कि यह स्थानीयता नीति इस राज्य में निवास करने वाले आदिवासियों-मूलवासियों के हित में नही है. कहा कि हम आदिवासियों-मूलवासियों ने लड़कर अलग झारखंड राज्य लिया, लेकिन आज जब हक और अधिकार की बात हो रही है तो रघुवर सरकार बाहरी लोगों के हित में स्थानीयता नीति घोषित की है,
जिसे झारखंड के आदिवासी और मूलवासी कभी बरदाश्त नहीं करेंगे. ग्रामीणों ने 1932 के खतियान को ही आधार मानकर स्थानीय नीति परिभाषित करने की मांग की. कहा अगर रघुवर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आदिवासी और मूलवासी सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे. ग्रामीणों ने वर्तमान स्थानीय नीति के विरोध में मुख्यमंत्री और कल्याण मंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर सच्चिदानंद सोरेन, ग्राम प्रधान राजेन्द्र राय, नरेश सोरेन, सामू मरांडी, पुलिस बास्की, राम विलास मरांडी, सोनाली मुर्मू, कविता सोरेन, शिव शंकर मरांडी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement