पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन
Advertisement
तसर उत्पादन में दुमका अव्वल
पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन दुमका : दुमका के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पदाधिकारी रविरंजन ने बुधवार को काठीजोरिया में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन पर कहा कि तसर उत्पादन में दुमका अव्वल है और हमें इसे अव्वल बनाये रखना है. इस प्रशिक्षण में मसलिया प्रखंड के 25 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. प्रशिक्षक […]
दुमका : दुमका के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पदाधिकारी रविरंजन ने बुधवार को काठीजोरिया में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन पर कहा कि तसर उत्पादन में दुमका अव्वल है और हमें इसे अव्वल बनाये रखना है. इस प्रशिक्षण में मसलिया प्रखंड के 25 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. प्रशिक्षक प्रभाकर प्रसाद सिंह ने तसर के उत्पादन, कीट पालन प्रबंधन खाद्य पौधा प्रबंधन आदि के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया.
अवसर पर दुमका के परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि अर्जुन और आसन के पत्ते से तसर कीटपालन द्वारा रोजगार और आमदनी को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उस अड्डा बाड़ी में ओल, अदरक एवं हल्दी आदि की खेती भी करने के लिए प्रेरित किया. अवसर पर प्रबंधक मुरलीधर सिंह, वरीय कलस्टर मैनेजर मो कादिर, मो मोबशीर आलम, सौरभ कुमार, गणेश प्रसाद सिंह एवं सूरज कुमार साह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement