दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद के दुमका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के 59 कर्मचारी अपने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मचारियों में जैक के अध्यक्ष के वादाखिलाफी को लेकर आक्रोश है. पिछले दिनों जैक कर्मचारी जब हड़ताल पर गये थे, तब चौथे दिन ही अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बोर्ड की आपात बैठक तमाम सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में उक्त सुविधाएं देने की घोषणा को लेकर कार्यालय आदेश जारी
करने से इनकार कर दिया गया है. कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान करते हुए कहा है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन में पहले दिन विमलेश सिंह, प्रमिला किस्कू, नीरज कुमार, महेश कुमार सिंह, जयधन मिश्र, रिजवान अहमद, अरुण कुमार दास, कृष्ण गोस्वामी, अलका कुमारी, सुमित सिंह, शिवराम प्रसाद दास, जस्मिका हेंब्रम, दुली हांसदा, रेणु कुमार, संयुक्ता झा आदि मौजूद थे.