रानीबहाल-बांसकुली पुल पर हुआ हादसा. नहीं बरामद हो सकी दुर्घटनाग्रस्त बाइक
Advertisement
पुल से गिरकर बाइक सवार युवक की मौत, दो बच्चों समेत चार अन्य घायल
रानीबहाल-बांसकुली पुल पर हुआ हादसा. नहीं बरामद हो सकी दुर्घटनाग्रस्त बाइक रानीश्वर : मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल-बांसकुली मार्ग पर एक बड़े पुल से गिर कर रविवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मसानजोर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम पिंकु राय था़ 22 वर्षीय पिंकू […]
रानीश्वर : मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल-बांसकुली मार्ग पर एक बड़े पुल से गिर कर रविवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मसानजोर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम पिंकु राय था़ 22 वर्षीय पिंकू राय वीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के महापाड़ा गांव का रहनेवाला था. रविवार की शाम करीब 7:30 बजे एक मोटर साइकिल पर सवार होकर वह दो अन्य लोगों तथा दो छोटे बच्चों को लेकर रामपुरहाट से टोंगरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक शादी में शामिल होने जा रहा था.
इसी क्रम में रानीबहाल की ओर से बांसकुली पुल चढ़ने के बाद ही मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पिंकु पुल से करीब तीस फीट नीचे गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. मोटर साइकिल पर सवार दो बच्चे में से एक चार वर्षीया बच्ची का पैर टूट गया है, जबकि दो साल का एक अन्य बच्चा भी घायल हो गया है. बाइक पर सवार अन्य दो लोगों को भी मामूली चोट आयी है. घायलों को मसानजोर पुलिस ने सिउड़ी सदर अस्पताल में भरती कराया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. रानीबहाल बांसकुली पुल पर सीमेंट का रेलिंग है, बावजूद बाइक सवार का पुल से नीचे गिर जाना चरचा का विषय बना हुआ है. दुर्घटना के बाद से घटना स्थल से उक्त बाइक भी गायब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement