मृतक एनजीओ में करता था काम
शिकारीपाड़ा जाने के लिए बाइक से निकला था
मृतक के सिर पर लगी गहरी चोट, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर रामपुर के समीप शुक्रवार की सुबह एक हादसे में टीन बाजार-धर्मस्थान रोड के रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका मित्र गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में काम करने वाले कौशिक उपाध्याय का पुत्र अभिषेक उपाध्याय प्रदान एनजीओ में काम करता था.
उसी सिलसिले में वह एक अन्य युवक गौतम के साथ शिकारीपाड़ा जाने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि अभिषेक अपनी बाइक न ले जाकर एक मित्र की बाइक से शुक्रवार को निकला था. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बाइक उसका सहकर्मी ही चला रहा था. इसी दौरान पीछे से एक पिकअप वाहन ने उसे ठोकर मार दी.
जिससे बाइक तेजी से आगे जाकर एक अन्य बाइक से टकरा गयी. इस हादसे में अभिषेक और उसका मित्र गिर पड़े. अभिषेक पीछे बैठा था और उसने अपनी हेलमेट बाइक चला रहे गौतम को दे रखी थी. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आयी. दोनों काफी देर वहां बेसुध पड़े रह गये. बाद में कुछ लोगों ने संवेदना दिखायी और उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया. उसके सहकर्मी का इलाज चल रहा है. गौतम हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर का रहने वाला है.