दुमका से पूरक पोषाहार योजना की शुरुआत
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को फल व अंडे भी मिलेंगे
दुमका से पूरक पोषाहार योजना की शुरुआत दुमका : राज्य के तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पूरक पोषाहार के तहत अब फल व अंडे भी खाने का मिलने लगे हैं. उपराजधानी दुमका के दासोरायडीह आंगनबाड़ी केंद्र से सोमवार को इसकी शुरुआत विभागीय मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने की. […]
दुमका : राज्य के तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पूरक पोषाहार के तहत अब फल व अंडे भी खाने का मिलने लगे हैं. उपराजधानी दुमका के दासोरायडीह आंगनबाड़ी केंद्र से सोमवार को इसकी शुरुआत विभागीय मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने की. उन्होंने इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में 28 बच्चों को अपने हाथों से फल एवं अंडा खिलाकर योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों से उन्होंने अपील की कि वे हर दिन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेंजे,
ताकि बच्चों का सर्वांगिण विकास हो सके. उन्हें स्कूल पूर्व शिक्षा मिल पाये. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक दौर में इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत दुमका के साथ-साथ रांची एवं जमशेदपुर से की गयी है. साकारात्मक फीडबैक मिलने पर इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जायेगा.
डॉ लोईस ने कहा कि झारखंड में कुपोषण बड़ी समस्या है.
आंगनबाड़ी केंद्रो में…
पूरक पोषाहार के तहत हम फल एवं अंडे देकर बच्चों को कुपोषण से निजात दिला पाने में सफल होंगे. विभाग के सचिव विनय चौबे ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोम, बुध एवं शुक्रवार को केंद्र के बच्चों को अंडे अथवा फल दिये जायेंगे. कार्यक्रम में दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा, परीक्ष्यमान आइएएस भोर सिंह यादव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की तथा सीडीपीओ रुन्नू मिश्रा आदि मौजूद थे.
पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के तीन जिलों में हुई शुरुआत
दुमका के साथ-साथ रांची एवं जमशेदपुर में योजना शुरू
मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने दुमका के दासोरायडीह केंद्र से की शुरुआत
फल व अंडे देकर कुपोषण से निजात पाने में होंगे सफल : मंत्री
सोम, बुध व शुक्रवार को मिलेंगे फल व अंडे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement