दुमका कोर्ट/गोपीकांदर : गोपीकांदर प्रखंड के नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र कुंडापहाड़ी में जमीन विवाद में एक व्यक्ति को चाकू से वार करने का मामला सामने आया है. कुंडापहाड़ी के विनय सोरेन को जमीन विवाद में गांव के ही व्यक्ति ने पीठ पर चाकू घोंप दिया, जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने पुलिस को बताया कि घटना मंगलवार के रात की है.
वह गांव में ही रामदेव मोहली के बेटे की शादी में गया और रात के वक्त लौट रहा था. इसी बीच एक चापाकल पर रुक कर हाथ पैर धोने लगा, तभी गांव के ही फिल्फसोन हांसदा आया और उसके पीठ में चाकू घोंप दिया. जब वह हो हल्ला करने लगा, तो आरोपित मौके से भाग खड़ा हुआ. हल्ला सुन कर उसकी पत्नी वहां पहुंची और पीठ से चाकू निकाला. इसके बाद उसे घायल अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करायी. उसने पुलिस को बताया कि पहले भी जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था.