दुमका : रघुवर सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता नीति के विरोध में 30 अप्रैल को झामुमो कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. धरना प्रदर्शन की तैयारी और इसके सफल संचालन को लेकर मंगलवार को पार्टी के प्रखंड समिति की एक बैठक खिजुरिया स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष क्युम अंसारी ने की. जिसमें निर्णय लिया गया कि उक्त धरना प्रदर्शन में सभी पंचायतों से कार्यकर्ता पांरपारिक वेश भूषा और मांदर व नगाड़े के साथ पहुंचेंगे. मुख्यालय के समक्ष कार्यकर्ता 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति परिभाषित करने की मांग करेंगे.
बैठक में प्रखंड सचिव विजय मल्लाह, जिला समिति के बैजनाथ यादव, धनपति पाल, पंचायत अध्यक्ष नरेश मोकिम, चुड़का मुरमू, सनत किस्कू, कादिर अंसारी, प्रेम हांसदा, आनंद मांझी, दाउद मियां, अताउल अंसारी, एमानुवेल सोरेन, राम मरांडी, श्याम किशोर बास्की, विलयम मुरमू, होपन लाल मुरमू, कलाम अंसारी, गौरव मंडल, प्रेमचंद सिंह, जितलाल मरांडी, पप्पू, पवित्र कुमार सेन, सपन पंडित, रूपलाल मोहली, लुखीराम मरांडी आदि उपस्थित थे.