दुमका कोर्ट : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गुहियाजोरी मोड़ के पास एक यात्री बस से गिर कर खलासी की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड़ से दुमका आ रही स्टार बस (जेएच 04 ई 8635) के चालक ने गुहियाजोरी मोड़ के पास अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे दरवाजे पर खड़ा बस का खलासी 21 वर्षीय आजमी आलम बस से सड़क पर गिर पड़ा. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
खलासी आजमी आलम पाकुड़ के बड़ी अलीगंज का रहने वाला था. आजमी आलम के पिता शेर मोहम्मद अंसारी ने बस चालक के विरुद्ध तेजी व लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक परिवार का एकलौता बेटा था.