जामा : जामा प्रखंड के आसनसोल-कुरुवा पंचायत के बसकिया गांव में बीती रात एक किसान के गोहाल से एक जोड़ी बैल की चोरी करने के मामले में तीन में से एक मवेशी चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा और उसकी तबतक पिटाई करते रहे, जबतक वह बेहोश न हो गया. पुलिस को सूचना मिली तो उसे उठाकर सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मवेशी चोरों का तीन सदस्यीय गिरोह बसकिया गांव के शनिचर राय के गोहाल में बीती रात घुसा था. इन मवेशी चोरों ने एक बैल को खोलकर गांव से बाहर एक बांस की झुरमुट के पास बांध दिया था तथा दूसरे को ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान घर के बाहर गरमी की वजह से बरामदे पर सोये परिवार के एक सदस्य की नींद टूट गयी. उसने शोर मचाया, तो ग्रामीण जग गये. तीन में से एक चोर धर दबोचा गया, जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे.