हादसा. पांच घंटे तक दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क रहा जाम
Advertisement
सड़क दुर्घटना में दो की मौत
हादसा. पांच घंटे तक दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क रहा जाम दुमका समेत संप में आये दिन लगातार बढ़ रही दुर्घटना का ग्राफ कहीं न कहीं ट्रैफिक नियमों का सही से पालन नहीं करने काे दर्शाता है. जिसे लेकर प्रशासन को स्पीड पर नियंत्रण को ले अंकुश लगाना जरूरी है. आक्रोशित लोगों ने ट्रक काे किया क्षतिग्रस्त […]
दुमका समेत संप में आये दिन लगातार बढ़ रही दुर्घटना का ग्राफ कहीं न कहीं ट्रैफिक नियमों का सही से पालन नहीं करने काे दर्शाता है. जिसे लेकर प्रशासन को स्पीड पर नियंत्रण को ले अंकुश लगाना जरूरी है.
आक्रोशित लोगों ने ट्रक काे किया क्षतिग्रस्त
मौका-ए-वारदात से ट्रक चालक व उप चालक फरार
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
शिकारीपाड़ा : सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. दुमका-रामपुरहाट सड़क पर बरमसिया के पास बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गये.
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में मरने वालों की पहचान ढेबाडीह के लालबाबू मियां (55) और जगूडीह, मसानजोर के नासिर जादूपेटिया (50) के रूप में हुई है.
बाइक समेत दोनों को 15 मीटर तक घसीटते चला गया ट्रक
बरमसिया के पास हुआ यह हादसा इतना दर्दनाक था, कि ट्रक की चपेट में आने के बाद बाइक समेत दोनों लोग 15 मीटर तक घसीटते चले गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पत्ताबाड़ी की ओर से बाइक पर सवार होकर लालबाबू मियां व नासिर जादूपेटिया आ रहे थे. इसी बीच बरिमसया मे आसनबनी मोड़ के पास दुमका की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक (बीआर 26 जी 0204) के चपेट में आ गये. इधर मौका पाकर ट्रक के चालक और खलासी भागने में सफल रहे. जाम स्थल पर सीओ श्री मरांडी ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक दिया. साथ ही मृतक की पत्नी को पेंशन, इंदिरा आवास आदि का आश्वासन दिया. जिससे ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा दिया. करीब 1:30 बजे से सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया.
वाहनों की लगी रही लंबी कतार
सड़क जाम की सूचना पाकर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी और सीओ मोहनलाल मरांडी मौके पर पहुंचे. यहां थाना प्रभारी और सीओ ने लोगों को काफी समझाया और जाम हटवाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण अड़े रहे. ग्रामीणों ने लगभग 5 घंटे तक सड़क को जाम रखा, इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जिससे आवाजाही काफी प्रभावित रही.
इलाज के क्रम में दम टूटा
मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में इलाज के क्रम में नासिर जादूपेटिया की मौत हो गयी. जबकि चिकित्सकों ने लालबाबू मियां की गंभीर स्थिति को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया. लेकिन उसकी भी मौत हो गयी. परिजन उसे रेफर के बाद इलाज के लिए सिउड़ी ले जा रहे थे, तभी बरमसिया के पास उसने दम तोड़ दिया. इधर घटना से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ को जाम कर दिया और ट्रक का शीशा फोड़ दिया. इससे पहले पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement