109 एकड़ की भूमि पर फैले कैंपस में दर्जनों हैं भवन
Advertisement
विवि में फायर सेफ्टी की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं
109 एकड़ की भूमि पर फैले कैंपस में दर्जनों हैं भवन भवनों में नहीं की गयी है आग से निबटने की कोई व्यवस्था दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा अब तक फायर सेफ्टी को लेकर किसी तरह की मुक्कमल व्यवस्था नहीं की जा सकी है. 109 एकड़ में विकसित हो रहे विश्वविद्यालय में तकरीबन […]
भवनों में नहीं की गयी है आग से निबटने की कोई व्यवस्था
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा अब तक फायर सेफ्टी को लेकर किसी तरह की मुक्कमल व्यवस्था नहीं की जा सकी है. 109 एकड़ में विकसित हो रहे विश्वविद्यालय में तकरीबन एक दर्जन भवन बन चुके हैं, कुछ बनने के कगार पर हैं, पर फायर सेफ्टी को लेकर कोई विश्वविद्यालय के पास प्लान नहीं है. सामान्य रूप से लगभग हर स्कूल में फायर एक्स्टींग्यूसर की व्यवस्था है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत तो स्कूलों में इसकी खरीदारी भी करवायी गयी थी.
लेकिन उच्च शिक्षण संस्थान के इतने बड़े कैंपस में फायर एक्स्टींग्यूसर तक की कोई व्यवस्था नहीं रहना कम आश्चर्यजनक नहीं है. संबंध में जब कुलपति डॉ कमर अहसन से बात की, तो उन्होंने कहा कि इस दिशा में विश्वविद्यालय प्रयास करेगा. पूर्व में एक बार इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि संस्थान में फायर सेफ्टी की व्यवस्था तो होनी ही चाहिए. इसे लेकर तत्परता से कार्य किया जायेगा, ताकि ऐसी किसी भी आकस्मिक स्थिति में हम बड़ी क्षति से बच सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement