19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58 बाइक जब्त, चालकों में हड़कंप

दुमका कोर्ट/रानीश्वर/शिकारीपाड़ा,हंसडीहा/जामा : बाईक चोरी सहित विभिन्न घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने दुमका शहर और विभिन्न प्रखंडों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान एसपी विपुल शुक्ला के निर्देश पर चलाया गया. इस दौरान बिना कागजात और लाईसेंस आदि के पुलिस ने कुल 58 बाईकों को जब्त कर लिया है. जिसमें […]

दुमका कोर्ट/रानीश्वर/शिकारीपाड़ा,हंसडीहा/जामा : बाईक चोरी सहित विभिन्न घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने दुमका शहर और विभिन्न प्रखंडों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान एसपी विपुल शुक्ला के निर्देश पर चलाया गया. इस दौरान बिना कागजात और लाईसेंस आदि के पुलिस ने कुल 58 बाईकों को जब्त कर लिया है.
जिसमें दुमका में 39, शिकारीपाड़ा में 10 और जामा में 9 बाईक पुलिस ने जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने बाइक के कागजात, ड्राईिवंग लाईसेंस, हैलमैट आदि की जांच की. साथ ही बगैर हैलमैट और ट्रिपल लोडिंग में चल रहे लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गई और ऐसा दोबारा नहीं करने की चेताबनी देकर छोड़ दिया. रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप सअनि दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की गई़ हंसडीहा थाना के समीप थाना प्रभारी अजय कुमार नेतृत्व में 105 दो पहिया वाहनों की जांच की गई.जिसमें छ: मोटर साइकिल के चालक के पास गाड़ी के कागजात नहीं थे, तब पुलिस ने गाड़ी मालिकों को कागजात लाकर दिखाने की दो से तीन घंटे की मोहलत दी.
शिकारीपाडा में दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाडा मिशन के पास थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी के नेतृत्व मे वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें बिना कागजात के 10 बाइकों को जब्त कर लिया. इधर जामा के महारो चौक पर वाहनों की चेकिंग की गई और विभिन्न कागजातों के नहीं रहने से 9 बाईकों को जब्त कर लिया. वाहनों की चेकिंग से बिना कागजात और हेलमेट के चलने वाले लोगों में हड़कंप मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें