25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका बस स्टैंड का होगा जीर्णोद्धार

दुमका : जूइडको लिमिटेड द्वारा उपराजधानी दुमका के बस स्टैंड के पुनर्विकास एवं पुनरुद्धार के लिए तैयार किये गये नये नक्शे पर सुझाव के लिए एक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी उपस्थित थीं. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि किसी नगर की पहली छवि […]

दुमका : जूइडको लिमिटेड द्वारा उपराजधानी दुमका के बस स्टैंड के पुनर्विकास एवं पुनरुद्धार के लिए तैयार किये गये नये नक्शे पर सुझाव के लिए एक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी उपस्थित थीं. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि किसी नगर की पहली छवि शहर के बस स्टैंड को देखकर ही बनती है. दुमका बस स्टैंड को भी ऐसा बनाया जाना चाहिए,

जिससे कि इस शहर की खुबसूरती बढ़े और लोगों के लिए यह सुविधाजनक हो. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने झारखंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के नक्शे के प्रत्येक पक्ष का गहन परीक्षण करते हुए अपने सुझाव दिये. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े पथ पर ट्रैफिक कन्जेशन या जाम न हो. बसों का आगमन और निकास अलग-अलग हो. ऑटो पड़ाव और बस के आगमन निकास में टकराव या ट्रैफिक कंफिल्क्ट ना हो.

अनुपयुक्त मार्ग जैसे जिला नियंत्रण से विवेकानंद चौक मार्ग आदि का बेहतर उपयोग हो. उपायुक्त ने कहा कि बेहतरीन आधारभूत संरचना वही हो सकती है जिसे हम ‘यूजर एंड’ से अर्थात उसका उपयोग करने वालों की आवश्यकता और सोच के अनुरूप तैयार करें. प्रत्येक बस की पार्किंग और निकासी के पथ में गतिरोध न हो तथा बस भी शेड में पार्क रहे. बैठक में नगर विकास विभाग के अवर सचिव, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल- 1, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रेम कुमार महतो, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं सभी वार्ड सदस्य, बस मालिक, संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें