दुमका : ऑल झारखंड स्टूडेंटस यूनियन के एसकेएमयू कमेटी की बैठक शनिवार को सोनुवाडंगाल में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव दे कृष्णा ने की. जिसमें मुख्य रूप से छात्र संघ के सह संयोजक हरिश कुमार, विनोवा भावे विवि हजारीबाग के प्रभारी डबलू महतो, रामगढ़ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो, गिरीडीह के रणधीर वर्मा, सचिव विनोद रजक उपस्थित थे. बैठक में आजसू के विश्वविद्यालय सम्मेलन की तैयारी तथा सभी काॅलेजों में छात्र संघ के गठन पर चर्चा की गई.
विवि अध्यक्ष संतोष प्रकाश राही ने बताया कि विश्वविद्यालय सम्मेलन मई महीने में दुमका के इंडाेर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. सम्मेलन में विश्वविद्यालय कमेटी का गठन किया जायेगा. इसके लिए श्री राही ने उपस्थित सदस्यों को शीघ्र ही सभी काॅलेजों में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया.
न्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, विशिष्ट अतिथि मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरीतथा पार्टी के सभी विधायक उपस्थित रहेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष अजय कुमार, विवि सचिव दिलीप किस्कू, नगर अध्यक्ष विप्लव दास, संदीप मुरमू, संजय मुरमू, पिंकु खान, प्रेम हेंब्रम, आनंद आदि मौजूद थे.