13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट सिक्युरिटी बहाल कल से मिलेगी सुरक्षा

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था सोमवार से मुकम्मल होगी. ओरियन सिक्युरिटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली को विश्वविद्यालय ने सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है. कंपनी द्वारा स्वास्थ्य संस्थाएं एवं बैंक की सुरक्षा ड्यूटी में जवानों की तैनाती की जाती है. विश्वविद्यालय के लिए वर्तमान में 15 जवानों को […]

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था सोमवार से मुकम्मल होगी. ओरियन सिक्युरिटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली को विश्वविद्यालय ने सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है. कंपनी द्वारा स्वास्थ्य संस्थाएं एवं बैंक की सुरक्षा ड्यूटी में जवानों की तैनाती की जाती है. विश्वविद्यालय के लिए वर्तमान में 15 जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. ये दो शिफ्ट में अपनी सेवायें प्रदान करेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवान रात-दिन विश्वविद्यालय और इसकी संपति की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात होने जवानों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अपना परिचय दिया. मौके पर उप कुलसचिव डॉ शंभु प्रसाद सिंह, सीसीडीसी डॉ शंभुनाथ मिश्रा एवं विकास पदाधिकारी प्रो सुजीत सोरेन मौजूद थे. सुरक्षा गार्डो की वर्तमान में रहने की व्यवस्था गर्ल्स कॉमन रूम में की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें