दुमका कोर्ट : अधीक्षक उत्पाद के आदेश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत रानीश्वर थाना पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग ने प्रखंड के कितुड़ी गांव में आशीष साहा के घर में छापेमारी कर अवैध देशी व विदेशी शराब जब्त किया है. अवैध विदेशी शराब के रुप में 19.26 लीटर, बीयर सवा सात […]
दुमका कोर्ट : अधीक्षक उत्पाद के आदेश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत रानीश्वर थाना पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग ने प्रखंड के कितुड़ी गांव में आशीष साहा के घर में छापेमारी कर अवैध देशी व विदेशी शराब जब्त किया है. अवैध विदेशी शराब के रुप में 19.26 लीटर, बीयर सवा सात लीटर तथा देशी शराब तकरीबन 12 लीटर जब्त किया है.
यह शराब पश्चिम बंगाल से लाकर यहां बेचा जा रहा था. सभी बोतलों पर केवल पश्चिम बंगाल में विक्रय के लिए अंकित है. अवर निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार ने बताया कि आशीष साहा छापेमारी दल को देखकर फरार हो गया.
धनबाद में संपन्न हुआ महासंघ का कन्वेंशन
दुमका. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का राज्यस्तरीय कन्वेंशन धनबाद में संपन्न हुआ. इस कन्वेंशन में सांगठनिक स्वरुप को मजबूत बनाने पर बल दिया गया. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर भी चरचा की गयी. कन्वेंशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आर मच्चु सुंदरम, नवल किशोर सिंह के अलावा बीस जिलों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया. दुमका से भी इसमें 35 सदस्यों ने भाग लिया था.
पीएमएसवाय की सड़कों की जांच कराने की मांग
दुमका. भाजपा किसान मोरचा के प्रमंडलीय प्रवक्ता विजय कुमार ने दुमका जिले में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में निर्माण करवाये गये सड़कों व पुल-पुलियों के गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. सीएम को लिखे गये पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. उच्चस्तरीय कमिटि गठित कर जांच कराने तथा दोषी अभियंता पर कार्रवाई करने का उन्होंने अनुरोध किया है.