दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के मसलिया प्रखंड के अस्ताजोड़ा गांव के उनलोगों के बीच क्षतिपूर्ति राशि वितरित की, जिन्हें जंगली हाथी द्वारा क्षति पहुंचाई गयी थी. क्षतिपूर्ति राशि के साथ-साथ सीएम ने गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया. जंगली हाथी मुख्यत: मकान, अनाज एवं फसल को क्षति पहुंचाते हैं. क्षतिपूरक राशि का आंकलन रेंज ऑफिसर (हिजला पश्चिमी) एवं अंचलाधिकारी मसलिया के संयुक्त जांच पर किया गया था.
क्षतिपूरक राशि 1500 रूपये से लेकर 17,500 रूपये तक बांटी गयी. कुल 56 हजार रूपये की क्षतिपूरक राशि एवं कंबल का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए बिजली की समस्या का अविलम्ब निदान करने का आश्वासन दिया. जल्द ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया के द्वारा जनता दरबार आयोजित किया जाएगा एवं ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का निवारण किया जाएगा.इस अवसर पर उपायुक्त, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी सहित जिले के सभी आलाधिकारी उपस्थित थे.
बिछड़े हाथी का उत्पात तीन घर ध्वस्त किया, एक जख्मी
जामा: जामा प्रखंड के भुटोकौड़िया पंचायत के कुरुमतांड गांव में झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया तथा दो घरों को ध्वस्त कर दिया, जबकि बाद में काशीकोड़िया में एक घर को आंशिक क्षति पहुंचायी. कुरुमतांड गांव में रसिक मरांडी के घर में जब हाथी घुसा, तो दीवार ढहने से रसिक मरांडी घायल हो गया. उसके हाथ भी टूट गये. उसका सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
रसिक के अलावा इस गांव में हाथी ने सकला हांसदा का घर तथा काशीकोड़िया में चुड़की मुमरू का घर ध्वस्त कर दिया. कल यह हाथी टेंगधोवा से विजयपुर-कमारदुधानी होते हुए इस इलाके में घुस गया था.