13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ????????? ?? ?? ????? ????

दहेज प्रताड़ना का दो मामला दायर जामताड़ा कोर्ट . दहेज उत्पीड़न का दो मामला एसडीजेएम के न्यायालय में दो अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाली महिलाओं ने दायर किया है. मीना देवी ने अपने पति सुरेंद्र वर्मा सहित तीन व्यक्ति के ऊपर मारपीट करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पचास हजार रुपया पिता के घर […]

दहेज प्रताड़ना का दो मामला दायर जामताड़ा कोर्ट . दहेज उत्पीड़न का दो मामला एसडीजेएम के न्यायालय में दो अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाली महिलाओं ने दायर किया है. मीना देवी ने अपने पति सुरेंद्र वर्मा सहित तीन व्यक्ति के ऊपर मारपीट करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पचास हजार रुपया पिता के घर से मांग कर लाने, रुपया नहीं लाने पर ससुराल से निकाल देने का आरोप लगाया है. मीना देवी की शादी बारह वर्ष पूर्व देवघर जिला के खुरा गांव निवासी सुरेंद्र वर्मा के साथ देवघर मंदिर में हुई थी. ससुराल से निकाल देने के बाद मीना अपने पिता के न्यू कॉलोनी पोखरतल्ला मिहिजाम में रह रही है. एक अन्य समाचार के अनुसार सोनी देवी ने अपने पति रमेश ठाकुर सहित ससुराल के कई लोगों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने, पिता के घर से टेलीविजन, रेफ्रिजिरेटर और पचास हजार रुपया मांग कर लाने के लिए प्रताड़ित करते हुए ससुराल से निकाल देने का आरोप लगाया है. सोनी देवी की शादी पहली मई 2013 में धनबाद जिला के पुटकी निवासी रमेश ठाकुर के साथ हुई है. सोनी ने कहा कि पति द्वारा प्रताडि़त ससुराल से निकाल देने के बाद पिता के घर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी गांव में रह रही है……………………………………………दुष्कर्म आरोपी का जमानत अरजी खारिजजामताड़ा कोर्ट . प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कवि के न्यायालय में स्वपन गोराई उर्फ स्वपन मंडल के जमानत के अरजी पर सुनवाई हुई. सुनवाई के समय पीपी के बहस सुनने के बाद जमानत की अरजी खारिज कर दी गयी. स्वपन नाला थाना क्षेत्र के बादलपुर का रहने वाला है. बादलपुर गांव के निवासी आदिवासी महिला ने स्वपन पर जेवर छीनने और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पीड़ितता जब गांव के अन्य महिला के साथ जलावन का लकड़ी चुनने गयी थी. उसी समय स्वपन ने घटना को अंजाम दिया. यह आरोप पीड़िता ने अपने प्राथमिकी में दर्ज करायी है………………………………….राष्ट्रीय लोक अदालत आजजामताड़ा कोर्ट . डालसा के तत्वाधान में शनिवार नौ अपै्रल के दिन सुबह दस बजे व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी डीएलएसए के सचिव सह सब जज प्रभाकर सिंह ने देते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में फै मली मामला और मजदूरों के मामलों पर सुनवाई होगी. इसके लिए तीन सदस्य वाली एक बैंच का गठन किया गया है. जिसमें फैमली कोर्ट के जज और दो सदस्य रहेंगे……………………………………….अलबेली को मिलेगा प्रतिमाह दो हजार रुपयाजामताड़ा कोर्ट . मनोरंजन कुमार के न्यायालय में डोमेसटिक वायलेंस के एक मामले में सुनवाई हुई. श्री कुमार ने अलबेली कुमारी के पति अजय मंडल को पहले एक मुस्त एक लाख रुपया तथा उसके बाद प्रतिमाह दो हजार रुपया तथा उसके बाद प्रतिमाह दो हजार रुपया प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने का आदेश सुनाया है. अलबेली कुमारी कोलपाड़ा फतेहपुर निवासी ने अपने गांव के युवक अजय मंडल से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह अंतरजाति प्रेमविवाह है. विवाह 2010 में हुई थी. कुछ महिना के बाद पति-पत्नी में अनबन हो गया. उसके बाद अलबेली ने डीभी केश 2010 में दायर की थी. छह वर्ष बाद न्यायालय का फैसला आया. फैसला से अलबेली काफी खुश थी…………………………………………….वेलफेयर टिकट छपाई मशीन लगाया गयाफोटो : 08 जाम 05 मशीन का उदघाटन करते अधिकारी.जामताड़ा कोर्ट . जामताड़ा जिला बार एसोसिएशन के सभाकक्ष में फ्रेंकिंग मशीन का उदघाटन बार के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी और सचिव अनिल कुमार महतो ने किया. इस मशीन से अधिवक्ता कल्याण कोष की टिकट की छपाई होगी. प्रत्येक टिकट का कीमत पंद्रह रुपया है. यह टिकट की बिक्री से आय की राशि अधिवक्ता कल्याण कोष में जमा होगा. पहले वेलफेयर टिकट सरकार से छापकर आता था. उदघाटन के अवसर पर अधिवक्ता अमर कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मुकेश सिंह, मो सौफियान सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें