पेज-4// लीड// स्कूल चले चलायें अभियान का सांसद शिबू सोरेन ने की शुरुआत, कहा सबके प्रयास से सफल होगा अभियान हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ रवाना प्रतिनिधि 4 दुमकाविद्यालय चले चलायें अभियान के तहत शुक्रवार से जिले के सभी प्रारंभिक एवं प्राथमिक सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन शुरू कर दिया गया है. अभियान की शुरुआत सांसद शिबू सोरेन ने शुक्रवार को शास्त्री स्मारक मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में की. इस दौरान सांसद श्री सोरेन के हाथों अर्जुन सोरेन का पहला नामांकन किया गया. जबकि विशिष्ट अतिथि नप अध्यक्ष अमिता रक्षित ने फरजाना परवीन का नामांकन किया. जबकि अन्य बच्चों का नामांकन सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, विवेक राउत द्वारा कराया गया. समारोह में सांसद श्री सोरेन ने बालिकाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया और पहले के मुकाबले बालिकाओं की शिक्षा में आये परिवर्तन पर खुशी जतायी. कहा कि पहले बालिकाओं को शिक्षा नहीं दी जाती थी और अब समय बदल गया है. अवसर पर सुदूर गांवों में ग्रामीणों को अपने अपने बच्चों का नामांकन कराने को लेकर जागरूकता पर बल दिया गया और इसके लिए एक जागरूकता रथ रवाना किया गया. श्री सोरेन सहित सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अरूणिमा नंदिता सेन ने किया. मौके पर डीइओ सतीश चंद्र सिकू, डीएसई मसूदी टुडू,अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी पियुष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, सुमंत कुमार, विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, प्रबंधन समिति के सदस्य आदि मौजूद थे. ………………………………….फोटो 08 दुमका 30, 31, 32बच्चे का नामांकन करते सांसद, हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना करते अतिथि व उपस्थित छात्र छात्रायें……………………………………..मसलिया में पहले दिन 11 बच्चों का हुआ नामांकनरानीश्वर/ मसलिया मध्य विद्यालय कड़हरबील में अभियान का उदघाटन किया गया. साथ ही बच्चों का नामांकन भी शुरू हो गया. मौके पर मुख्य अतिथि अमरेन्द्र कुमार यादव, रेड क्राॅस सह अध्यक्ष लायंस क्लब के संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा, वार्ड पार्षद तरुण गुप्ता सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे. इधर रानीश्वर के मध्य विद्यालय कुमिरदहा में शुक्रवार को उपप्रमुख नौशाद शेख ने दीप प्रज्वलित कर स्कूल अभियान का उदघाटन किया़ इसके बाद अभियान के तहत बच्चों का नामांकन शुरू किया गया़ मसलिया प्रखंड के सांसद आदर्श पंचायत रांगा के मध्य विद्यालय गोवासोल में अभियान के पहले दिन 11 बच्चों का नामांकन कराया गया है. मौके पर ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद माजि,वार्ड सदस्य राज बल्लव माजि,एसएमसी अध्य्क्ष रूवी देवी,वीइसी अध्यक्ष रीना देवी आदि मौजूद थे. ………………………………फोटो 08 रानीश्वर- 3 व 4अभियान का उद्घाटन करते उपप्रमुख व उपस्थित बच्चे……………………….अभियान की सफलता के लिए जागरूकता जरूरीदलाही. मसलिया प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हारोरायडीह में शुक्रवार को प्रबंधन और माता समिति की एक बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद सिंह ने की. बैठक में इस अभियान के लिए लोगों को जागरूक करने पर चरचा की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करेंगे़ मौके पर सीआरपी शाहजहां अंसारी, शिक्षक आशुतोष कुमार, पंचायत सचिव नुतन कुमारी, सेविका बाहा टुडू, संयोजिका रमन मरांडी, माता समिति अध्यक्ष रासमुनी मुर्मू, प्रबंधन समिति अध्यक्ष लुखी किस्कू, उपाध्यक्ष मीना देवी आदि मौजूद थे़……………………………….
???-4// ???// ????? ??? ?????? ?????? ?? ????? ???? ????? ?? ?? ??????, ???
पेज-4// लीड// स्कूल चले चलायें अभियान का सांसद शिबू सोरेन ने की शुरुआत, कहा सबके प्रयास से सफल होगा अभियान हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ रवाना प्रतिनिधि 4 दुमकाविद्यालय चले चलायें अभियान के तहत शुक्रवार से जिले के सभी प्रारंभिक एवं प्राथमिक सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन शुरू कर दिया गया है. अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement