दुमका : दिल्ली में आम आदमी आदमी के द्वारा सरकार बनने पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी है. अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधायी दी है.
टीन बाजार में इन कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की तथा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. राधेश्याम वर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने देश को संदेश दिया है कि यदि जनता दृढ़ संकल्पिक हो जाय, तो धनबल, बाहुबल एवं भ्रष्टतंत्र को चुनौती के साथ नकारा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल एवं उनके सहयोगियों ने जिस आत्मबल के साथ भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने का संकल्प दुहराया है, वह राम राज्य की परिकल्पना ही कही जा सकती है. खुशी जताने वालों में श्री वर्मा के साथ-साथ अनूप कुमार सिन्हा, सपन सिन्हा, रामाकांत साह, शिवपूजन सिंह, विपिन सिन्हा, किशोर साह, मनोहर केशरी, शिबू पाल, प्रेम केशरी, केएन सिंह, पवन केजरीवाल, प्रदीप दारुका, वसंत साह, पार्थो सोम, गुड्डू शर्मा, महेश नारनोली, राजेंद्र कुमार, प्रदीप मेहारिया, गौतम लायक आदि शामिल हुए.