24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीयता नीति की घोषणा पर भाजपाइयों में हर्ष

कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की व मिठाइयां बांटी दुमका : राज्य में स्थानीयता नीति की घोषणा किये जाने पर दुमका जिले में भाजपाइयों ने खुशी का इजहार किया है. टीन बाजार चौक में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की तथा मिठाइयां बांटी. इस स्थानीयता नीति की घोषणा किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की व मिठाइयां बांटी

दुमका : राज्य में स्थानीयता नीति की घोषणा किये जाने पर दुमका जिले में भाजपाइयों ने खुशी का इजहार किया है. टीन बाजार चौक में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की तथा मिठाइयां बांटी. इस स्थानीयता नीति की घोषणा किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ लोइस मरांडी के प्रति आभार जताया. जिला अध्यक्ष दिनेश दत्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता के बीच जो घोषणा की थी, जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया.
स्थानीयता नीति इस राज्य के लिए महत्वपूर्ण विषय था, जिसे राज्य के मुखिया एवं कैबिना मंत्रियों ने आम जनता को तोहफा दिया है. सबका साथ-सबका विकास की धारणा के साथ यह सरकार लगातार काम कर रही है और हर उम्मीद पर खरा उतरेगी. आतिशबाजी के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष केदार मंडल, महेश गण, किशोरेंद्र दास, जिला मंत्री निरोज बैरा, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, विजय कुमार,ख प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज आर्य,
अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष मो फिरदौस, मृणाल मिश्रा, गरीब दास, प्रिया रक्षित, पूनम साह, गायत्री जायसवाल, अमित रक्षित, पवन केशरी, राजू पुजहर, अजय पाठक, विश्वनाथ नंदी, ओम केशरी, रोहित कुमार, जयंत साहा, कृष्ण मुरारी सिंह, निवास मंडल, शशांक शेखर भुई, दिनेश सिंह, अभिजीत आनंद, स्वरूप सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें