दुमका : गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने शुक्रवार को स्थानीय सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से उनके आवास में जाकर मुलाकात की तथा समस्याओं से अवगत कराया. छात्राओं ने विभाग की उदासीनता को लेकर भी ध्यानाकृष्ट कराया और अपने स्तर से पहल करने का उनसे अनुरोध किया.
छात्राओं ने बताया कि प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल की चहारदीवारी टूटे रहने से उन्हें हर समय खतरे का भय बना रहता है. इन्होंने रात्रि प्रहरी, रसोइया, बेउ और पंखों के साथ-साथ पानी की समस्या का निराकरण कराने का अनुरोध किया. इनमें सेलिना हांसदा, शीला मुर्मू, अंजू मुर्मू, ज्योतिका टुडू, ज्योति टुडू, निशा बबीता मुर्मू, एलबिना मुर्मू, मीनु मर्शिला सोरेन, जियामुनी टुडू, पुतुल मुर्मू, उषा मरांडी, पुष्पलिना हेंब्रम, स्वीटी शांति किस्कू, पानमुनी सोरेन, सुनीता मरांडी व सजोनी हांसदा शामिल थी.