आरोपित देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर का रहने वाला
Advertisement
काम दिलाने के नाम पर युवक को बेचने वाला धराया
आरोपित देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर का रहने वाला 2014 में एक व्यक्ति को ले गया था बाहर काफी दिनों तक वापस नहीं लौटने पर पत्नी ने करायी प्राथमिकी मसलिया : थाना पुलिस ने काम दिलाने के नाम पर युवक को बाहर ले जाकर बेचने के आरोपित को धर दबोचने में सफलता […]
2014 में एक व्यक्ति को ले गया था बाहर
काफी दिनों तक वापस नहीं लौटने पर पत्नी ने करायी प्राथमिकी
मसलिया : थाना पुलिस ने काम दिलाने के नाम पर युवक को बाहर ले जाकर बेचने के आरोपित को धर दबोचने में सफलता पायी है. पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित कोलिंद हेंब्रम देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर का रहने वाला है. कोलिंद के खिलाफ मसलिया थाना में मजदूरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति को कहीं ले जाकर बेच देने का मामला दर्ज है. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर बैद्यनाथपुर गांव से गिरफ्तार किया है.
उसने क्षेत्र के केशरायडीह गांव में एक व्यक्ति को मजदूरी देने के बहाने बाहर ले गया था. इसके बाद से वह कभी वापस नहीं आया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के केशरायडीह गांव के सनत किस्कू को 28 दिसंबर 2014 को मजदूरी दिलाने पर ले गया. लेकिन जब वह बहुत दिनों तक घर नहीं आया, तो सनत किस्कू की पत्नी बाहामुनी टुडू ने मसलिया थाना में इसकी लिखित शिकात की. साथ ही कोलिन्द हेंब्रम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
मसलिया थाना कांड संख्या 15/2016 में कोलिंद के खिलाफ भादवि की धारा 371 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित कोलिन्द हेंब्रम को बैद्यनाथपुर गांव से गिरफ्तार कर दुमका जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement