Advertisement
सात घंटे तक बनाया बंधक
राज्य की शिक्षा व्यवस्था के हाल से कोई अनजान नहीं है. आये दिन इस तरह की अनियमितता देखने को मिलती रहती है. जिसे लेकर समय-समय पर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जाता रहता है. रामगढ़ : प्रखंड के हेडभेलवा संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमडीहा के शिक्षक जयकिशोर मंडल को ग्रामीणों ने स्कूल के सामने […]
राज्य की शिक्षा व्यवस्था के हाल से कोई अनजान नहीं है. आये दिन इस तरह की अनियमितता देखने को मिलती रहती है. जिसे लेकर समय-समय पर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जाता रहता है.
रामगढ़ : प्रखंड के हेडभेलवा संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमडीहा के शिक्षक जयकिशोर मंडल को ग्रामीणों ने स्कूल के सामने बरगद पेड़ के नीचे सात घंटे तक बंधक बनाये रखा. जब इसकी सूचना बीइइओ सुशीला मुर्मू को दी गयी, लेकिन बीइइओ घटना स्थल अपनी व्यस्तता बोलकर नहीं पहुंची.
इससे ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जतायी. ग्रामीण मोतीलाल राय, रितेश पुजहर, रामधन पुजहर, जोगाय पुजहर, अमृत पुजहर, अजीत हेंब्रम, सोनालाल हेंब्रम, देवनारायण हेंब्रम समेत का आरोप है कि स्कूल सचिव जय किशोर मंडल दो साल से स्कूल नहीं आ रहे थे. स्कूल में अन्य तीन शिक्षकों में मृत्युंजय झा सरैयाहाट में प्रतिनियुक्त हैं. जबकि पारा शिक्षक हरिपद मांझी 60 साल के होने के कारण स्कूल नहीं आ रहे हैं.
एक मात्र पारा शिक्षक रंजीत साह 117 छात्रों को पढ़ा रहे हैं. अभिभावकों ने सचिव पर विगत चार सालों में एक बार भी स्कूल में रंगाई-पोताई नहीं करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि हर साल 22 हजार रुपये मिलता है. 4 साल में 88 हजार मिलने के बावजूद एक पैसा खर्च नहीं होने से स्कूल जर्जर हो गया है. तीन माह से छात्रों को एमडीएम में फल व अंडा नहीं मिल रहा है. छात्रों के भोजन करने के लिए थाली नहीं है. पत्ते में भोजन कर रहे हैं. जबकि हर साल 10 हजार रुपये उपस्कर राशि का क्रय करना था.
लेकिन छात्रों के खेलकूद के लिए एक गेंद तक नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि चौकाने वाली बात यह है कि एक माह पूर्व सचिव द्वारा बिना विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक किये बगैर बिना अध्यक्ष बाबूलाल हेंब्रम, उपाध्यक्ष नगीया पुजरीन के हस्ताक्षर बिना सचिव द्वारा 38,800 रुपये स्कूल छात्रों के पोशाक के लिए निकासी की गयी है. लोगों का कहना था कि इन सभी मांगों को लेकर एक सप्ताह के अंदर अगर जांच नहीं हुई, तो स्कूल में ग्रामीण तालाबंदी करेंगे. मामले में बीइइओ ने कहा कि शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement