25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आह्वान . इंडोर स्टेडियम में सहिया सम्मेलन आयोजित, सहिया की भूमिका पर चर्चा

सेवाभाव के साथ करें दायित्वों का निर्वहन ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में विभाग और आम जन के बीच सहिया बहनें एक सेतु का काम करती हैं. उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित व प्रेरित करने की जरूरत है. दुमका : स्वयं सेवी संस्था साथी द्वारा दुमका के इंडोर स्टेडियम में रविवार को सहिया सम्मेलन […]

सेवाभाव के साथ करें दायित्वों का निर्वहन

ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में विभाग और आम जन के बीच सहिया बहनें एक सेतु का काम करती हैं. उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित व प्रेरित करने की जरूरत है.
दुमका : स्वयं सेवी संस्था साथी द्वारा दुमका के इंडोर स्टेडियम में रविवार को सहिया सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसका उद‍घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद‍ अध्यक्ष अमिता रक्षित तथा विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्रीमती रक्षित ने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में विभाग और आम जन के बीच सहिया बहनें एक सेतु का काम करती हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी संवर्द्धन और दक्षता हासिल कर सहियाओं के दायित्व को और भी प्रभावी बनाया जा सकता है.
कार्यक्रम में सरैयाहाट प्रखंड के विभिन्न गांवों में कार्यरत सहियाओं को सम्मानित भी किया गया. साथी संस्था के प्रोजेक्ट आॅफिसर सत्यप्रकाश ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य के मामले में सहियाओं की भूमिका की चर्चा की तथा उन्हें कई तरह के प्रशिक्षण संस्था द्वारा समय-समय पर दिलाये जाने से आयी कार्यकुशलता को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि संस्था ने सरैयाहाट प्रखंड में सहियाओं को प्रशिक्षित करने का दायित्व निभाया है और समय-समय पर उन्हें प्रोत्साहित व प्रेरित करने का प्रयास किया है. इसी क्रम में उन्होंने सहियाओं को संस्था की ओर से सम्मानित करवाया. कार्यक्रम में साथी संस्था के सचिव डॉ कुमार नीरज, संजीव कुमार, नारायण साह, संध्या रानी, देवीलाल मरांडी, सुचित्रा देवी आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें