बासुकिनाथ : बहुजन समाज पार्टी जरमुंडी प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को अांबेडकर नगर चोरडीहा में वरीय नेता अरविंद कुमार दास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें देवघर बरमसिया में असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाकर उस जगह पर नयी अष्टधातु की प्रतिमा लगाने पर चर्चा की. बलराम दास ने बताया कि बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़कर उन्हें अपमानित किया गया है. देवघर जिला प्रशासन से दोषियों को अविंलब गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने तथा अष्टधातु की प्रतिमा अविलंब लगवाने की मांग की है.
कहा यदि प्रशासन एेसा नहीं करेगी तो बाध्य होकर आंदोलन किया जायेगा. जिला प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए सोमवार को कार्यकर्ताओं ने चोरडीहा गांव के समीप देवघर-बासुकिनाथ मुख्यमार्ग को जाम करने का मन बनाया है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन को लिखित रूप से सूचना भी दे दी गयी है. मौके पर बसपा के बलराम दास, निरंजन दास, अविनाश कुमार, राजकुमार दास, सुरेश यादव, शालीग्राम दास, डा मोहन यादव, विष्णु मिर्धा, टूना दा, कन्हैया दास, पांचु दास, महादेव भागवत दास आदि मौजूद थे.