33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर कैरम प्रतियोगिता 27 मार्च से

दुमका : 45वीं जूनियर राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय कैरम प्रतियोगिता 27 मार्च को बाराणसी में आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय कैरम महासंघ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कैरम संघ द्वारा आयोजित की जायेगी, जो 30 मार्च तक चलेगा. संघ के महासचिव मुकुल कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर अंडर 18 और […]

दुमका : 45वीं जूनियर राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय कैरम प्रतियोगिता 27 मार्च को बाराणसी में आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय कैरम महासंघ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कैरम संघ द्वारा आयोजित की जायेगी, जो 30 मार्च तक चलेगा. संघ के महासचिव मुकुल कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर अंडर 18 और यूथ अंडर 21 वर्ग के बालक व बालिकाएं हिस्सा लेंगे. इसके लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन भी किया गया है,

जिसमें बालक वर्ग से गोड्डा के संदीप कुमार, देवघर के मयंक कुमार जामताड़ा के प्रीतम अधिकारी, दुमका से गौरव झा व सौरभ कुमार, पाकुड़ के फरहान अहमद, युवा वर्ग से दुमका के अब्दुल रहमान, देवघर के नितीश कुमार, टीम मैनेजर गोड्डा के मनीष कुमार शामिल हैं. वहीं बालिका वर्ग में गोड्डा की काव्यश्री, सिम्मी कुमारी व अंजेलिना मुरमू, दुमका की सुरभी कुमारी, देवघर की अंजलि कुमारी व मानसी कुमारी तथा युवा वर्ग में दुमका की स्मृति शेखर, गोड्डा की कनक बल्लभी, टीम मैनेजर पुष्पा देवी और कोच मुकुल कुमार झा शामिल होंगे.

खलिहान में अगलगी से धान व पुआल राख : शिकारीपाड़ा. प्रखंड के चित्तरागड़िया पंचायत के बेनागड़िया गांव में एक खलिहान में आग लग गयी. जिससे हजारों का धान व पुआल जलकर राख हो गया. अगलगी की यह घटना सोमवार के देर शाम की है. खलिहान मालिक नोएल हांसदा ने बताया कि इससे उसे करीब 25 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. आग लगते ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें