मिहिजाम : शहर के हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार संध्या आयोजित हास्य कवि सम्मेलन दो गुटों के आपसी विवाद से स्थगित हो गया. सम्मेलन स्थल पर बढ़ते विवाद को देख प्रशासन ने सम्मेलन के आयोजकों को कार्यक्रम को स्थगित करने के निर्देश दिया. जिसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने की घोषण की गयी. सम्मेलन के प्रारंभ होते ही एक- दूसरे गुट ने होली मिलन समारोह के बहाने जमावड़े लगाकर तेज आवाज में डीजे साउंड सिस्टम बजाना शुरू कर दिया.
हास्य कवि सम्मेलन के द्वारा कई बार कार्यक्रम को जारी रखने की अपील की गयी, लेकिन दूसरा गुट डीजे साउंड की तेज आवाज बंद करना नहीं चाहते थे. इसके बाद दोनों गुटों के बीच तू तू मै मै होने लगी. कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर अपने दल बल के साथ मौजूद थे. उन्होंने दोनो पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश दल बल के साथ पहुंचे और होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन को स्थगित करने का निर्देश दिया.