Advertisement
दो अलग-अलग घाट से चार पोकलेन जब्त
रामगढ़ के थाना प्रभारी ने की कार्रवाई रामगढ़ : रामगढ़ के शिरिशमारा व जरमुंडी के ठेकचाघोंघा पंचायत बालू घाट पर एसडीओ के निर्देश पर अवैध रूप से बालू उठाव में लगे चार पोकलेन को जब्त किया. जानकारी के मुताबिक रामगढ़ के शिरिशमारा घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे दो पोकलेन को […]
रामगढ़ के थाना प्रभारी ने की कार्रवाई
रामगढ़ : रामगढ़ के शिरिशमारा व जरमुंडी के ठेकचाघोंघा पंचायत बालू घाट पर एसडीओ के निर्देश पर अवैध रूप से बालू उठाव में लगे चार पोकलेन को जब्त किया. जानकारी के मुताबिक रामगढ़ के शिरिशमारा घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे दो पोकलेन को जब्त कर लिया गया है.
एसडीओ जीशान कमर के आदेश पर रामगढ़ थाना प्रभारी रामचरित्र पाल ने यह कार्रवाई गुरुवार की देर शाम में की. थाना प्रभारी श्री पाल ने दोनों पोकलेन को जब्त कर बालू घाट में ही जंजीर से बांध कर ताला लगवा दिया है. साथ ही इसकी निगरानी के लिए 4 चौकीदारों को भी नियुक्त किया गया है. हालांकि पुलिस ने अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ प्रखंड के शिरिशमारा घाट पर गुरुवार की देर शाम दो पोकलेन द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किये जाने की सूचना एसडीओ जीशान कमर को मिली. उन्होंने इसकी जानकारी थाना प्रभारी रामचरित्र पाल को दी और कार्रवाई करने की बात कही. एसडीओ के आदेश पर जब थाना प्रभारी ने दल बल के साथ घाट पहुंचे और कार्रवाई की. समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement