दुमका कोर्ट : शहर के कड़हरबील स्थित आवासीय बालिका विद्यालय के समीप जंगल में पेड़ की डाली से फंदे से झूलता एक 25 वर्षीय युवक का शव नगर थाना पुलिस ने बरामद किया है. शव के समीप एक मोबाइल और थोड़ी दूरी पर एक बैग भी पुलिस को मिली है. शव की शिनाख्त शिकारीपाड़ा थाना […]
दुमका कोर्ट : शहर के कड़हरबील स्थित आवासीय बालिका विद्यालय के समीप जंगल में पेड़ की डाली से फंदे से झूलता एक 25 वर्षीय युवक का शव नगर थाना पुलिस ने बरामद किया है. शव के समीप एक मोबाइल और थोड़ी दूरी पर एक बैग भी पुलिस को मिली है. शव की शिनाख्त शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोड़ेयाम निवासी दुर्गा मुरमू के रूप में की गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया.
नगर थाना पुलिस ने मृतक के भाई जोहन मुरमू के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. जोहन के अनुसार कुछ दिन पहले दुर्गा मुरमू ने एसपी काॅलेज में इंटर की परीक्षा दी थी. सोमवार को 4 बजे शाम में गांव से दुमका आया था. आशंका जतायी जा रही है कि फंदे में लटक कर उसकी मौत की यह वारदात रात के वक्त ही हुई है.
मृतक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोड़ेयाम निवासी
शव के समीप एक मोबाइल और थोड़ी दूरी से एक बैग भी पुलिस ने किया बरामद
एक साथ उठ रहे कई सवाल
युवक का शव पलास के पेड़ से जिस कपड़े के बने फंदे से झूल रहा था, वह किसी युवती का दुपट्टा था. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर यह दुपट्टा उस तक कैसे पहुंचा. उसने आत्महत्या करने के लिए इतनी दूर जगह की तलाश क्यों की. चरचा यह भी है कि युवक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था.
उसके भाई ने भी स्वीकार किया है कि उसका किसी लड़की के से प्रेम संबंध था. बहरहाल पुलिस पड़ताल में जुटी है कि उसने आत्महत्या क्यों की. पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है कि कहीं हत्या कर उसके शव को लटका तो नहीं दिया गया. दुर्गा मुरमू के पास से बरामद हुई मोबाइल से भी उसके मौत के रहस्य का परदा उठने की उम्मीद है.