25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में वाहन चालक घायल

नाला : नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर उच्च विद्यालय के समीप करीब अपराह्न साढ़े पांच बजे दो चार पहिया वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. कीर्तनीय दल वाले गाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ज्ञात हो कि मारूति कार डब्लयुबी 54एल 5997 कीर्तनिया दल को लेकर धनबाद जा रही थी. इसी क्रम में […]

नाला : नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर उच्च विद्यालय के समीप करीब अपराह्न साढ़े पांच बजे दो चार पहिया वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. कीर्तनीय दल वाले गाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ज्ञात हो कि मारूति कार डब्लयुबी 54एल 5997 कीर्तनिया दल को लेकर धनबाद जा रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही स्कॉरपियो गाड़ी नंबर 7एचओ 4एच 1639 ने टक्कर मार दी.

इस घटना में मारूति कार में सवार कीर्तनिया अक्षय आचार्य के अलावे शांतिराम मंडल, सदानंद घोष, काजल पात्र सहित पांच व्यक्ति घायल हो गया. कीर्तनिया दल के चालक लाल गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल से उसे नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जबकि दूसरी गाड़ी में सवार रिंकु कश्यप, जहरुददीन अंसारी को हल्की चोट लगी है. स्कॉरपियो का चालक भागकर नाला थाना में शरण लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो कि मारूति कार की परखच्चे उड़ गयी. घायल चालक को छाती में गंभीर चोट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें