दुमका : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिवरात्रि पर झांकी एवं शांति यात्रा निकाली गयी. जिसमें स्वच्छ भारत और नशा मुक्ति के प्रति भी जागरूक किया गया. इस झांकी को पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी श्री शुक्ला ने आध्यात्मिक शांति के लिए संस्था के प्रयासों व गतिविधियों की सराहना की. कहा कि आज के तनाव भरे जीवन में जितना खुशहाल यहांं के भाई-बहन दिखाई देते है.
कहीं और नहीं. नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि संस्था में आकर उन्हें परमात्म शक्ति का अनुभव होता है. ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा, लोगों में सकारात्मक सोच, शुभ भावना, आज के परिप्रेक्ष्य में नैतिक मूल्यों का विकास, चरित्र निर्माण, तनावमुक्त जीवन एवं भाईचारा का संदेश का प्रतिदिन प्रवाह अनुकरणीय है.
परमात्मा के आध्यात्मिक ज्ञान को धारण कर सहज ही अच्छे-बुरे कर्म, पाप-पुण्य, ईर्ष्या-द्वेष आदि को जानने की सही पहचान दिलाती हैं. इसके साथ ये सहज राजयोग के अभ्यास द्वारा परमात्मा से शक्तियां धारण कर जनकल्याण के साथ-साथ विश्वकल्याण के लिए भी कार्य कर रही हैं.
झांकी में भगवान शिव और भारत मां की झांकी सबका मन मोहती रही. इस झांकी में कलाकर निर्भय, निर्मल , येशु, जोन्टी, मोन्टी, हैपी, प्रिया, साक्षी, इशा, प्रियांशु, श्रेष्ठ, लक्ष्मी इत्यादि बच्चों ने यह संदेश दिया कि परमपिता परमात्मा शिव का अवतरण इस धरा पर हो चुका है, जिनसे हम सभी राजयोग के माध्यम से शक्ति लेकर अपनी बुराईयों-काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार आदि पर सहज ही विजय प्राप्त करते हैं.
जिससे हम सबों के जीवन में सच्ची सुख-शांति एवं पवित्रता आ जाती है. मुख्य संचालिका बीके जयमाला ने बताया कि 17 मार्च तक आश्रम में अमरनाथ गुफा मॉडल झॉकी का आयोजन किया जायेगा.