दुमका : प्रखंड कांग्रेस कमेटी जामा द्वारा रविवार को जामा चौक पर इंसाफ मांगों अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व शिकारीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष हाबिल मुर्मू ने किया. इस दौरान कांग्रसियों ने प्रखंड अध्यक्ष प्रेम साह की अध्यक्षता में एक बैठक की. जामा प्रखंड अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि वर्तमान सरकार अपनी घोषणाओं पर विफल रही.
अब तक विदेशों में जमा कालाधन वापस नहीं लाया जा सका है. कार्यकर्ताओं ने नन बैंकिंग कंपनी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने तथा गरीबों का पैसा वापस दिलाने की मांग की. बैठक में जामा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मार्शल मरांडी ने ग्रामीणों से एकजुट होकर इस मामले पर सरकार का ध्यानाकृष्ठ कराने के लिए आंदोलन करने का आह्वान किया. मौके पर रामनाथ दर्वे, राजु, गुड्डु, बुद्धदेव पाल, खगेन कुमार, राजीव कुमार, शिबू गोराई, प्रभाष मंडल, मधुसूदन पाल, हीरालाल, सामुएल मरांडी, कार्तिक मंडल, अजीत मंडल, पप्पू भंडारी, अनिल यादव आदि मौजूद थे.