दुमका : शहर के पुलिस लाइन न्यू कॉलोनी की महिलाओं ने गुरुवार को दुमका-रामपुरहाट रोड को जाम कर दिया. जाम करीब एक घंटा रहा. इस जाम में अपने आवास से कार्यालय जा रहे प्रमंडलीय आयुक्त एनके मिश्र भी फंस गये. उन्होंने समस्याओं के बाबत उन्हें वार्ता के लिए अपने कार्यालय बुलाया, ताकि उसका निदान निकले और सड़क जाम करने से जनता को होने वाली परेशानी से राहत मिल सके. उनके आश्वासन के बाद महिलाओं ने सड़क जाम को हटाया.
मुहल्ले के निवासी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में पुराने अग्निशमक सेवा भवन के बगल से एक कच्ची पगडंडी पुलिस लाइन न्यू कॉलोनी को मेन रोड से जोड़ती है. इस मार्ग का वे लोग उपयोग करते रहे हैं. लेकिन वर्तमान में पुराने भवन को तोड़कर नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे आने-जाने के लिए रास्ता को बंद कर दिया गया है.