17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नक्सली वारदातों में वांछित चांदमुनी कोर्ट में पेश

दुमका कोर्ट : चार नक्सली वारदातों में वांछित तथा लोकसभा चुनाव के दौरान 24 अप्रैल 2014 को शिकारीपाड़ा के सरसाजोल-पलासी के बीच लैंडमांइस विस्फोट कर मतदानकर्मियों-पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल रही गिरिडीह से गिरफ्तार चांदमुनी हांसदा को मंगलवार को दुमका कोर्ट में पेश किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत में उसे केंद्रीय कारा […]

दुमका कोर्ट : चार नक्सली वारदातों में वांछित तथा लोकसभा चुनाव के दौरान 24 अप्रैल 2014 को शिकारीपाड़ा के सरसाजोल-पलासी के बीच लैंडमांइस विस्फोट कर मतदानकर्मियों-पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल रही गिरिडीह से गिरफ्तार चांदमुनी हांसदा को मंगलवार को दुमका कोर्ट में पेश किया गया.

जहां से न्यायिक हिरासत में उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया. चांदमुनी को गिरिडीह के बस पड़ाव से गिरफ्तार किया गया था.

लैंडमांइस विस्फोट मामले में रेकी का किया था काम : चुनाव के दौरान चांदमुनी ने रेकी का काम किया था. 24 अप्रैल 2014 को लैंडमाइंस विस्फोट के बाद पुलिस बलों का हथियार लुटने का काम में भी इसकी संलिप्तता थी. उसने खुलासा किया है कि 2014 के नवंबर महीने में सीतासाल सलाईपहाड़ी में महिला व पुरुष नक्सलियों का कैम्प लगा था,

जिसमें 150-200 नक्सली जुटे थे. पुलिस ने कैम्प ध्वस्त कर दिया था. उस दिन विजय दा, ताला दा, चिराग दा, दीपक देहरी, छोटा विमल, पकु उर्फ किरण टुडू, सुलेमान किस्कू, पीसी दी, शांति देवी, नीलू किस्कू, मंजु पजहरिन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें