दलाही : दुमका-फतेहपुर मुख्य मार्ग में गुरुवार शाम करीब छह बजे सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के नवासार गांव निवासी रातु हेंब्रम अपनी पत्नी सुशांति देवी के साथ अपने घर मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था़
इसी दौरान हाईवे पथ पर गोलबंधा मोड़ के पास पीछे से तेज गति से आ रही एक बाइक ने उसके बाइक को ठोकर मार दिया़ जिससे सुशांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई़ जबकि रातु हेंब्रम को भी आंशिक चोट आयी है़ धक्का मारने वाले बाइक में तीन युवक सवार थे़ तीनों सही सलामत है़ घायल महिला को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.