Advertisement
डंपर चालक व खलासी की मौत
जरमुंडी बाजार में ट्रक व डंपर के बीच जबरदस्त टक्कर बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना क्षेत्र के देवघर-बासुकिनाथ मुख्य सड़क पर शनिवार की अहले सुबह एक ट्रक व डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें डंपर के चालक मो कलीम अंसारी व खलासी नासीर अंसारी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक देवघर-बासुकिनाथ मार्ग के जरमुंडी […]
जरमुंडी बाजार में ट्रक व डंपर के बीच जबरदस्त टक्कर
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना क्षेत्र के देवघर-बासुकिनाथ मुख्य सड़क पर शनिवार की अहले सुबह एक ट्रक व डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें डंपर के चालक मो कलीम अंसारी व खलासी नासीर अंसारी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक देवघर-बासुकिनाथ मार्ग के जरमुंडी बाजार में सुबह करीब 3.30 बजे एक स्टोन चिप्स ओवरलोडेड डंपर (डब्ल्यूबी 37सी/4149) व एक खाली ट्रक (बीआर 21जी-7055) के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में वाहन के परखचे उड़ गये. डंपर के चालक एवं खलासी बुरी तरह घायल होकर डंपर के केबिन में फंस गये.
कटर से काटकर िनकाला गया चालक व खलासी को : इसके बाद जेसीबी व कटर से काटकर तीन घंटे के बाद दोनों को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी लाया गया. यहां से डॉक्टर के रेफर करने के बाद दोनों को सदर अस्पताल दुमका लाया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. डंपर चालक व खलासी गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी गांव के रहने वाले थे.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस, भागे ट्रक चालक : हादसे की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, एएसआइ एसएस यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ट्रक के चालक व खलासी दुर्घटना के बाद से ही फरार हो गया. ट्रक चालक बिहार के शेखपुरा बरबीघा का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने डंपर व ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी है.
जुटी भीड़, सड़क जाम : जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इससे बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग जाम हो गया. सड़क जाम के दौरान छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास से धीरे-धीरे सभी गाड़ियों को किनारे से निकाल कर जाम हटवाया गया.
ग्रामीणों ने की नो-एंट्री की समय सीमा बढ़ाने की मांग
आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से नाराज ग्रामीणों ने नो एंट्री की समय सीमा बढ़ाने की मांग जिला प्रशासन से की है. ग्रामीणों का कहना है कि नो एंट्री का समय यदि 9.00 बजे सुबह से नौ बजे रात तक कर दिया जाय तो इस तरह की घटनाओं में कमी आ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement