बासुकिनाथ : एसपी के निर्देश पर जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न गांवों में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जा रहा है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि सुदूर देहात में जहां प्रतिदिन पुलिस गश्ती नहीं हो पाती है वैसे इलाके में चोरी जैसे छोटी-छोटी आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए मैट्रिक एवं इंटर पास 20-25 युवकों के समूह को ग्राम रक्षा समिति में शामिल किया गया है. पुलिस निरीक्षक श्री ठाकुर ने बताया की बभनडीहा, भोराबाद, बलाथर, भोडासारे, सुंदरमोड, सिंहनी सहित कुल 26 गांवों में ग्राम रक्षा समिति का गठन की प्रक्रिया चल रही है.
सोमवार को गांव भोराबाद ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को जरमुंडी थाना में पुलिस निरीक्षक ने चार लाठी, चार भाला एवं दो टार्च दिये. समिति के सभी सदस्यों को आवश्यक बातों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गांव की सुरक्षा ग्राम रक्षा समिति के जिम्मे होगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में पैदल गश्ती करने की बात कही गयी. गांव में नशा उन्मुलन हेतु लोगों को जागरूक करने की भी बात कही. मौके पर एएसआइ गुप्तेश्वर तिवारी, कन्हैया प्रसाद, प्रमोद कुमार यादव आदि उपस्थित थे.