न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट का आया आदेश
पुलिस क्षेत्र में कर रही छापेमारी
नहीं मिल रहा कोई टेर
दुमका : आयुक्त कार्यालय के नाजीर संजीव कुमार दुबे पर छेड़खानी के लगाये गये गंभीर आरोप तथा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस चौथे दिन भी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. एसपी विपुल शुक्ला के मुख्यालय लौटने के बाद आरोपित पर शिकंजा कसना शुरू हुआ है. पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि इस मामले में आरोपित संजीव कुमार दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अपने स्तर से हर तरह की कार्रवाई कर रही है.
हर जगह छापेमारी की जा रही है. इधर बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट का अनुरोध किया गया, अदालत से गिरफ्तारी वारंट भी दे दिया गया. पुलिस को शक है कि आरोपित दुमका से कहीं बाहर चला गया है या छिपा हुआ है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कल मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने एसपी को निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.इधर कहा जा रहा है कि आरोपित ने एक आवेदन दिया है. पर आयुक्त के रांची में रहने से उसके आवेदन पर किसी तरह का विचार नहीं हो सका है. इधर उस नाजीर पर कार्रवाई नहीं होने पर युवती के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. पीड़िता की मां ने मामले में मुख्यमंत्री के जनसंवाद 181 में अपनी शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता की मां ने कहा है कि आरोपित को बचाने का प्रयास हो रहा है.