दुमका : नगर परिषद के नये कार्यपालक पदाधिकारी के तौर पर प्रेम कुमार मेहता ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने यह पदभार निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी जय ज्योति सामंता से ली. श्री सामंता दुमका में मूलरूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं. स्थानीय स्तर पर उन्हें कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार सौंपा गया था. श्री मेहता इससे पहले गुमला में भी कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. श्री मेहता का पैतृक (मूल) विभाग पीएचईडी है.
श्री मेहता ने कहा कि नगर परिषद् की जो भी समस्याएं है. उन्हें दूर करते हुए जन कल्याण के लिए सरकार की नई योजनाओं को धरातल में उतारने की उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि निकाय प्रतिनिधियों एवं आम जनों के सहयोग से वे जनाकांक्षाएं पूरी करेंगे.