25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुई कार्रवाई तो कमिश्नर के सामने करूंगी आत्मदाह : पीड़िता

आरोपित नाजीर पर प्राथमिकी दर्ज पीड़िता की मां जायेंगी महिला आयोग दुमका : आयुक्त के आवास में एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ गलत करने का प्रयास करने वाले नाजीर के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई […]

आरोपित नाजीर पर प्राथमिकी दर्ज

पीड़िता की मां जायेंगी महिला आयोग
दुमका : आयुक्त के आवास में एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ गलत करने का प्रयास करने वाले नाजीर के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सोमवार को आरोपित नाजीर अपने कार्यालय में दिखा. मामले के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह वहां पहुंचे भी थे. काफी देर रुके भी, पर कार्रवाई नहीं की. इधर युवती की मां जो खुद भी आयुक्त कार्यालय में कार्यरत है, वह भी न्याय की आस तथा आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फफक-फफक कर रो रही थी.
फंसाया जा रहा मुझे
इधर आयुक्त कार्यालय के नाजीर संजीव दुबे ने कहा है कि आरोप बिल्कुल गलत है. युवती खुद कमिश्नर साहब से मिलवाने को कह रही थी. इनका काम नहीं होने से ऐसे आरोप लगाये गये हैं.
देर रात दर्ज हुई प्राथमिकी
मामले में रविवार की देर रात नगर थाना में आरोपित नाजीर संजीव दुबे के खिलाफ भादवि की दफा 341, 342, 354 व 354 बी के तहत कांड संख्या 24/2016 दर्ज कर ली गयी है. डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
हमें कहीं का नहीं छोड़ा : पीड़िता
युवती ने बताया कि रिश्ते में लगने वाले उसके फूफा संजीव कुमार दुबे ने कमिश्नर से बोलकर कंप्यूटर आॅपरेटर के रूप में काम लगवा देने का आश्वासन दिया था. कल घटना से पहले उसने कई बार फोन किया था. पहुंचने पर उक्त नाजीर ने उसका अजीब तरह से हाथ पकड़ लिया. वह गलत करना चाह रहा था. युवती ने कहा कि आरोपित आयुक्त का नाजीर है, इसलिए उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है. उसने उसे कहीं का नहीं छोड़ा. उस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह खुद को खत्म कर लेगी. कमिश्नर आॅफिस में आत्मदाह कर लेगी. इधर युवती की मां ने कहा है कि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे महिला आयोग जायेंगी. कार्रवाई को लेकर वे हर कानूनी लड़ाई लड़ेंगी. उनकी बच्ची के साथ इंसाफ होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें