दुमका : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा सोमवार को जागरूकता रथ रवाना किया गया. रथ काे उप श्रमायुक्त राकेश प्रसाद ने संयुक्त श्रम भवन स्थित कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्री प्रसाद ने बताया कि यह रथ सुदूर गावों में जाकार भ्रमण करेगा और मजूदरों के निंबधन, निबंधित मजूदरों के लिए चलायी जा रही योजनाओं, प्रवासी मजदूरों को दी जा रही सहायता, बाल श्रमिक उन्मूलन की जानकारी देगा.
पत्थर काटने वाले मजदूर, राजमिस्त्री, बढ़ई, फिटर, पलंबर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक आदि को जागरूक किया जायेगा. ताकि वे निंबध करायें और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. वहीं श्रम अधीक्षक हेमकृष्ण दास ने बताया कि 10 दिन तक रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा और लोगों को जागरूक करेगा.
विभाग द्वारा 10 हजार मजदूरों को निबंधित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि अभी मेधावी छात्रवृत्ति, जनश्री बीमा योजना, मातृत्व प्रसुविधा, चिकित्सा, रोजगार, विवाह सहायता, साइकिल, सिलाई मशीन, अनाथ पेंशन योजना, अंत्योष्ठी सहायता आदि योजनाएं संचालित हैं. इसका लाभ लेने के लिए मजदूर 10 रुपये निबंधन शुल्क या 100 रुपये वार्षिक सदस्यता शुल्क देकर अपना निबंधन करा सकते हैं. मौके पर निरंजन चौधरी, मो अकीक, रविंद्र कुमार सिन्हा, आनंद मुरमू, टींकु कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.