दुमका कोर्ट : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को विधिक सहायता दिलाने और उन्हें जागरूक करने के लिए सेवन स्कीम 2015 जारी किया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेश कुमार ने बताया कि नालसा द्वारा बनाये गये सात योजना 2015 को क्रियान्वित करने के लिए नालसा के निर्देशानुसार सात टीम गठित की गई है.
जिन्हें 30 व 31 जनवरी को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा और इसके बाद सात टीम प्रत्येक महीने के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को लोगों के बीच जाकर योजनाओं पर कार्य करते हुए पीड़ित व्यक्ति को विधिक सहायता दिलाने एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने का कार्य करेंगे. इन सात टीमों में न्यायिक पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, एजीओ, अधिवक्ता और पारा लीगल वालेटिंयर सहित कुल 9 सदस्य प्रत्येक टीम में शामिल होंगे.